गृह मंत्री नरोत्तम पहुंचे रमेश अग्रवाल के घर, की सौजन्य भेंट


ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा बीती देर रात सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने अग्रवाल से सौजन्य भेंट की एवं उनका हालचाल जाना। 




इस मौके पर मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा के साथ सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी भी उपस्थित थे। पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आशा अग्रवाल एवं उनकी पुत्री तन्वी अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मंत्री का स्वागत किया। सौजन्य मुलाकात करने वालों में केशव पांडे, किशन मुद्गल, राम नारायण मिश्रा, पूर्व पार्षद गुड्डू वारसी, नवीन परांदे, प्रमोद पांडे, श्रीमती रुचिका श्रीवास्तव, श्रीमती कमलेश कौरव, गुरुमुख करोसिया, उमाशंकर सोनी, डॉ नरेश देव, प्रियंका गर्ग, नंद किशोर रजक, रामनरेश तोमर, धर्मेंद्र शर्मा, राजू फ्रांसिस आदि प्रमुख हैं। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विशेष मुहिम चलाकर शासकीय मंदिरों की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएँ

  कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली  सरकारी जमीनों को सुरक्षित करने पर दिया विशेष बल  राजस्व महाअभियान, वसूली व अवैध कॉलोनियों पर अंकु...