रविवार, 5 जुलाई 2020

गुरूपूर्णिमा पर्व सादगी के साथ मनाया गया, गुरूओं ने शिष्यों को आनलाइन दिया आर्शीवाद


ग्वालियर। शहर में  गुरुपूर्णिमा का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। कोरोनाकाल के चलते इस बार शिष्य अपने गुरुओं के पास पहुंचकर आशीर्वाद नहीं ले सके, लेकिन इस दौरान सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है जहां पर लोग अपने परिवारजन के साथ बैठकर गुरुओं को नमन किया। गुरुओं ने भी अपने शिष्यों को सोशल मीडिया के जरिए ही आशीर्वाद दिया।
जनकगंज स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में भक्तों को ऑनलाइन भगवान के दर्शन कराए गए। मंदिर पर नोटिस बोर्ड लगाकर इसकी सूचना भी चस्पा कर दी गई थी। इसी प्रकार ट्रेनों का संचालन बेहद कम होने के कारण भी लोग मथुरा में द्वारिकाधीश के दर्शनों के लिए नहीं जा पाए।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...