ग्वालियर में 18 स्थानों पर लगेगी राखी की दुकानें

ग्वालियर । कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने शहर में ठेले व फुटपाथ पर राखी बेचने वालों के लिए लश्कर, मुरार व हजीरा व ग्वालियर में 18 स्थानों को चिन्हित किया है। इन स्थानों पर 1355 राखी की दुकानें लगाने की व्यवस्था की गई है। चिन्हित स्थानों पर दुकानों के लिए मार्किंग, बिजली, पानी व पार्किंग व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगीं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शारीरिक दूरी व ट्रैफिक को व्यवस्थित करेगी। गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने इन स्थानों पर व्यवस्थाओं को देखा। 


इन स्थानों पर लगेंगीं राखी की दुकानें- 
-मेला ग्राउंड -इंटक मैदान हजीरा- मुरार हॉकर्स जोन - रामलीला मैदान डीडी नगर -थाटीपुर मैदान - मुरार रामलीला मैदान - मनोरंजनालय मैदान हजीरा - इंद्रप्रस्थ गार्डन गोला का मंदिर पार्किंग- कंपू होॅकर्स जोन -लेडीज होकर्स जोन कंपू-पुरानी मछली मंड़ी गरम सड़क मुरार -छत्री मंड़ी रामलीला मैदान - गोल पहाड़िया होकर्स जोन-रामदास घाटी होकर्स जोन -आमखो पुराना बस स्टेंड -जीवायएमसी मैदान - फूलबाग मैदान -रानी लक्ष्‌मीबाई समाधि के सामने वाला मैदान ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...