शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

ग्वालियर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, गुरूवार को मिले 162 संक्रमित

ग्वालियर l जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 162 पहुंच गई है। इस तरह ग्वालियर में संक्रमितों का आंकड़ा 1569 पहुंच गया है। इस बीच आज और दो संक्रमितों की मौत हुई है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। मरने वालों में एक ग्वालियर व एक झांसी निवासी है। इसमें एक किडनी की बीमारी से पीड़ित था। जबकि मरने वाली वृद्धा झांसी की निवासी है। शिंदे की छावनी निवासी 30 वर्षीय सुनील कुशवाह लम्बे समय से किडनी की बीमारी से परेशान थे। इसी बीच उन्हें कोरोना का संक्रमण भी हो गया। इस पर परिजनों ने उन्हें 15 जुलाई को जयारोग्य के सुपर स्पेशलिटी में भर्ती कराया। जहां उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और गुरूवार की रात करीब 10 बजे उनकी मौत हो गई। संक्रमित की मौत की सूचना चिकित्सकों ने प्रशासन को दी और शव को सुरक्षित रखवाया।


इसी तरह झांसी निवासी 60 वर्षीय रमा गुप्ता को सांस लेने में परेशानी हो रही थीइस पर परिजनों ने उन्हें जयारोग्य में भर्ती कराया गया। जहां 14 जुलाई की रिपोर्ट में उन्हें कोरोना निकला। इसके बाद रमा गुप्ता को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भी कर दिया गया। रमा गुप्ता को सीवियर निमोनिया के साथ डायबिटीज थी जिसके चलते उनकी हालत काफी खराब हो गई थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखना पड़ा था। कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार रमा देवी के परिजनों की मौजूदगी में लक्ष्मीगंज के विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...