ग्वालियर  में सात दिन का लग सकता है कर्फ्यू,शासन को भेजा प्रस्ताव

क्राईसेस मैनेजमेंट की बैठक में लिया निर्णय


ग्वालियर। कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्वालियर शहर में 7 दिन के लिए संपूर्ण लॉकडाउन (कर्फ्यू) लागू करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुएं जिनमें दूध, सब्जी एवं दवाओं की उपलब्धता के लिए कुछ समय के लिए छूट रहेगी। शेष समय संपूर्ण शहर पूर्णतः बंद रहेगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आज क्राईसेस मैंनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णय को राज्य शासन को भेजा गया है। शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात लॉकडाउन के आदेश पारित किए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर पर किया गया

  ग्वालियर / समस्त म्यूचूअल फंड ग्वालियर AMC’s द्वारा द्वितीय सुंदरकांड पाठ का आयोजन शिद्देस्वर हनुमान जी मंदिर,भिंड रोड गोले का मंदिर, ग्वा...