हारेगी भाजपा हारेगा कमल निशान के संकल्प लेकर जुट जाये कार्यकर्ता: डाॅ. देवेन्द्र शर्मा


ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आज कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक अनुसूचित जाति विभाग के संभागीय अध्यक्ष संजय नरवरिया की अगुवाई में जिला कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेष्वरी, अमर सिंह माहोर, इब्राहिम पठान, वीर सिंह तोमर के स्वागत के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। 
बैठक का संचालन प्रदेष अनुसूचित जाति विभाग के संयोजक जयराज चैहान ने एवं आभार संभागीय अध्यक्ष संजय नरवरिया ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत अरविंद चैहान एवं महादेव अपोरिया ने किया। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने अनुसूचित जाति विभाग की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव में एक ही संकल्प लेकर जांए जो होगी कांग्रेस प्रत्याषी चुनाव चिन्ह होगा हाथ, हारेगी भाजपा हारेगा कमल निषान के नारे के साथ अपने-अपने क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग के मतदातांओ के साथ जीवंत जनसंम्पर्क रखे, कांग्रेस ने आजादी के आंदोलन और आजादी के बाद अनुसूचित जाति वर्ग के राष्ट्रीय स्तर, जिला ब्लाॅक, मतदान केन्द्र स्तर पर समाज में बरावर का सम्मान दिलाने का कार्य किया है और आगे भी करते रहेंगे, यह चुनाव अवसरवादियों और दल बदलुंओ और जनता के वोट को ठुकराने वालो को सबक देने के लिये है। 
मप्र कांग्रेस के महामंत्री अषोक शर्मा, जीडीए के पूर्व अध्यक्ष गोपीलाल भारतीय, पूर्व सरपंच लाखन सिंह राजे, प्रदेश संयोजक महेश मधुरिया, महेश धनेालिया, ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग कंाग्रेस को उपचुनाव में विजयश्री दिलाने के लिये संकल्पित है। अनुसूचित जाति वर्ग की समस्यांओ के निराकरण में कंाग्रेस पहल करेगी ओर इस वर्ग केा परेषान नही होने देगी, जसवंत वर्मा पर मुन्नालाल गोयल द्वारा लगाए गये प्रकरण का मुंहतोड़ जबाव कांग्रेस देगी, किसी भी कार्यकर्ता को परेषान नही होने देगी। 
बैठक में जयराज चैहान, संजय नरवरिया, अरविंद चैहान, हमीद खां उस्मानी, असलम खान, विजय परेसड़िया, हरेन्द्र निगम, मुनेश निगम, विकास धनोलिया, विपिन नरवरिया, सुनील कदम, रामप्रसाद, विनोद जाटव, रघुवीर कोली, षिवचरन, अनिल गोडयाले, हितेश गुप्ता, बंटी पथरोड, देव चंदोकर, बाबू आहुजा, अमन चैरसिया, प्रियांश सेंगर, नीरज राठोर, गोलू, सौरभ माहोर, देव मांझी, शुभम पचैर, महेश रजक, सुनील चैहान, अभिषेक बांगड़े देव करोसिया, राहुल राठौर, देव साहिल, यष अग्रवाल, राम सिकरवार, बेटू चैरसिया, करन राठौर, देवधरन राजपूत, गोलू पचैरी, गोतम चैरसिया, ऋषभ चैरसिया, गजेन्द्र पथरोल, विक्रम करोसिया, मनीष पथरोड,, अर्जुन पाल, साहिल खान, अनिकेत वर्मा, लोकेष, आषू, निखिल वानफल, प्रषांत, रिकू सिहोते, विकल्प शर्मा, लखन, लालू यादव, सुमित, अंकुर चैहान, हरेन्द्र निगम आदि उपस्थित थे।  


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...