हमारा घर, हमारा विद्यालय का शुभारंभ :थाली, चम्मच से बजाई घंटी, बच्चों को पढ़ाया

ग्वालियर। स्कूलों में भले ही ताले लटके हों लेकिन आज सोमवार से शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चे घरों में बैठे और घर के बड़ों ने बच्चों को एकत्रित करने के लिए थाली चम्मच से घंटी बजाई। कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए स्कूलों में ताले लटके हुए हैं, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है।


स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा आज सोमवार से हमारा घर, हमारा विद्यालय का शुभारंभ किया गया। स्कूली बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम शुरू किया गया, जिसमें सुबह 10 बजे से बच्चे अपने घर पर ही परिवार के बुजुर्गों, मातापिता एवं भाई-बहन के सहयोग से पढ़ाई कर रह हैं। पढ़ाई के दौरान जॉयफुल लनिंग (आनंददायक पढ़ाई) एवं डिजिलेप के वीडियो वॉट्सएप पर दिखाए गए। सुबह 11 बजे से रेडियो के माध्यम से सुनना गतिविधि कार्यक्रम शुरू हुआ, जिसमें बच्चों ने परिवार के सदस्यों से चर्चा की। आज पहले दिन हिंदी, अंग्रेजी का एक-एक पृष्ठ लेखन कार्य कराया गया। साथ ही गणित के गिनती-पहाडे मौखिक रूप से याद कराया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल प्रतियोगिता का कल सुबह 11 बजे होगा शुभारंभ।

          टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। आज स्थानीय नजरबाग प्रांगण में विभिन्न खेलों के कोच व खेल प्रेमियों के सुझाव के बाद सा...