राजस्थान के अलवर की रहने वाली इंडियन आइडल फेम सिंगर को भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है। लड़की के परिजनों में महिला थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराया है। सिंगर 2018 में इंडियन आइडल की फेमस कंटेस्टेंट रही है। बताया जा रहा है कि, जिस शख्स के साथ सिंगर भागी है वह शादीशुदा तीन बच्चों का पिता है। जो सिंगर को तबला सिखाता था।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में इंडियन आइडल की फेमस कंटेस्टेंट भरतपुर के रहने वाले रवि नट के साथ 30 जून से लापता हैं।उनके पिता का आरोप है कि, भरतपुर के नगर निवासी रवि उसके घर पर तीन साल से तबला सीखता था। वो तीन बच्चों का बाप है। बीती रात 30 जून को रात्रि 9 बजे रवि उसकी सिंगर पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। पुत्री के दोनों महिला थाने के थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि अलवर निवासी एक व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी बेटी सिंगर है। भरतपुर के नगर निवासी मास्टर सिंगर के घर पर तीन साल से तबला सीखने आ रहा था। पुलिस ने दोनों लापता युवक-युवती के नंबरों को सर्विलांस पर लगाया है, ताकि उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके। युवती के पिता ने रवि नट पर बहला-फुसलाकर कर बेटी भगाने का मामला दर्ज करवाया है।मोबाइल बंद है।मिली जानकारी के अनुसार रवि नट पिछले 3 साल से अलवर में युवती के पिता के पास गायन- वादन की कला सिख रहा था। इसी दौरान उसकी युवकी से नजदीकियां बढ़ गईं। लेकिन युवती बाद में अपने कैरियर के सिलसिले में मुम्बई शिफ्ट हो गई। लेकिन लॉकडाउन के चलते युवती कुछ महीने पहले अपने घर अलवर वापस आ गई। इसके बाद उन दोनों के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ गईं। जिसके बाद वे 30 जून को भाग गए
Featured Post
आखिर आ ही गया सड़कों पर देश
आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है कि आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है । किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...

-
फाइल फोटो ग्वालियर । विगत 7 अप्रैल 2025 को ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा ...
-
ग्वालियर 15 अप्रैल । संयुक्त मोर्चा ग्वालियर द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती जन्म उत्सव 14 अप...
-
*सूर्योदय :-* 05:56 बजे *सूर्यास्त :-* 18:47 बजे चंद्रोदय 21:12 चंद्रास्त 06:50 *दिनमान* 12:51 श्रीविक्रमसंवत्- *2082* शाके- *1947* *श्र...
-
छतरपुर। आज ज़िला छतरपुर के ब्लॉक बिजावर के ग्राम रैदासपुरा (बसरोही)में जन साहस संस्था द्वारा प्रिडिपार्चर की गई, जिसमें सुरक्षित प्रवास ...
-
कोई माने या न माने लेकिन मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भाजपा के लिए आज भी हौवा बने हुए हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक का राज्यस...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें