झूम के बरसे बदरा, शहर हुआ तरबतर


ग्वालियर। सूखे की मार के बाद आज बुधवार को जब सुबह से आसमान पर वादल लदे तो फिर इन्होंने निराश नहीं किया, बल्कि झमाझम बरसात के साथ बादल मेहरबान हुए l मौसम का यह बदलाव शहर वासियों के तन और मन को खूब प्रफुल्लित करता रहा। यही नहीं आने वाले 48 घंटे तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है यानी सूरज की तपन और लटकी झलसन से टोटल राहतामौसम ने करवट बदली तो फिर लोग भी कहां मानने वाले थे वह भी मस्ती के मूड में आ गए हैं और भीगने की परवाह किए बगैर घरों से बाहर आकर रिमझिम का जमकर लुत्फ लेते दिखे।


बरसात के बावजूद अब भी शहर आंकड़ों में फिसड्डी ही साबित हो रहा है। गत वर्ष के 15 जुलाई 2019 तक बारिश का आंकड़ा 279.7 मिली मीटर था, इस साल अब तक. यह.129.5 मिलीमीटर तक ही पहुंचा है,जबकि औसत आंकड़ा से 181.0 मिलीमीटर है। वहीं गत साल के आंकड़े से 150 मिलीमीटर पीछे हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर  कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...