जिले में फिर सामने आए 25 मरीज, 438 पर पहुंचा आंकड़ा

ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमितों का दायरा बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते फिर से 25 संक्रमित सामने आए हैं। इसमें गहना ज्वैलर्स के संचालक की बहू, बालभवन का प्रभारी व्यवस्थापक, नगर निगम के सहायक यंत्री व सिंचाई विभाग की महिला कर्मचारी शामिल हैं। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल ताल ओपीडी लैब में बुधवार को 793 नमूनों की जांच की गई। इसमें 21 संक्रमित सामने आए हैं। जबकि चार संक्रमित निजी पैथोलॉजी की रिपोर्ट  में आए हैं। नगर निगम के बालभवन में पदस्थ  प्रभारी व्यवस्थापक हैं। निगम आयुक्त के निज सहायक को कोरोना निकलने के बाद सम्पर्क में आए कई लोगों की जांच कराई गई। इसमें प्रभारी व्यवस्थापर भी संक्रमित निकले हैं, जो बालभवन में होने वाली बैठकों में अधिकारियों के लिए चाय-  पानी की व्यवस्था करते हैं। इतना ही नहीं बीते दिनों  बालभवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में भी


पत्रकारों ने नाश्ते का सेवन किया था। इन प्रभारी व्यवस्थापक के संक्रमित निकलने के बाद अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। वहीं निगम में पदस्थ 28 वर्षीय सहायक यंत्री उत्तराखण्ड  से गत दिवस ही लौटे हैं। यहां आने पर उन्हें बुखार आ रहा था। सहायक यंत्री ने बताया कि वह शनिवार को निगम कार्यालय गए थे। इसी तरह गहना ज्वैलर्स के संचालक की 39 वर्षीय बहू भी संक्रमित निकली है। संचालक ने बताया कि उनके बेटे और उन्हें बुखार आ रहा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

देश की प्रगति का आधार है संविधान - हिना कांवरे

  संविधान अभियान रैली को लेकर प्रभारी ने ली बैठक ग्वालियर। जिस देश की बोली, भाषा, खानपान, रीति रिवाज अलग-अलग है और वह देश प्रगति कर रहा है त...