बुधवार, 8 जुलाई 2020

कांग्रेस का दलित कार्यकर्ता पर एफआईआर के विरोध में धरना


ग्वालियर। कांग्रेस के एक दलित कार्यकर्ता जसवंत वर्मा पर  पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के इशारे पर राजनैतिक पोस्ट पर एफआईआर कराने के विरोध में आज अम्बेडकर पार्क के बाहर कांग्रेस अनुसूचित विभाग द्वारा दर्ज प्रकरण को वापस लेने की मांग को लेकर धरना दिया गया।इस मामले में गवालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी आई टी सेल के अध्यक्ष तरुण यादव का कहना है कि राजनेतिक द्वेष भावना के चलते जो मामला पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने कराया है वह गलत है।हमने इसका विरोध किया है हमारी मांग नही मानी गयी तो हम पूरे शहर में धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस मौके पर  अमर सिंह माहौर, महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेश्वरी, इब्राहिम पठान, कमलेश इन्दोरिया, सुधीर मंडेलिया , चतुर्भुज धनोलिया, राजेश बाबू, सुनील कुशवाह, केदार कंसाना, पिंटू शाक्यवार, रवि शाक्य, नाज़िम खान, संदीप दीक्षित सहित सहित अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

श्रीवैदिक फाउण्डेशन ने बांटे गरीब बस्ती में कपड़े

ग्वालियर। श्री वैदिक फाउंडेशन के द्वारा डीडी नगर गरीब बस्तियों में गर्मियों के कपड़े वितरित किये गये। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउण्डेशन की ...