शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

कांग्रेस कार्यकर्ता विश्वासघातियों को सबक सिखाने के लिये कमर कसे-शर्मा

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता एवं अ.भा. कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी के मुख्यातिथ्य में 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मंडलम कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो, सेक्टर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षो की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेाा देा की आजादी में भारत के विकास में हर नागरिक के साथ रही है, कांग्रेस ने सत्ता पाने के लिये कभी विश्वासघात नही किया। 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में जनता के वोटो को आघात पहुचंाने वालो को सबक सिखाने का समय आ गया हे, जो कांग्रेस का नही सगा, उसने जनता को दिया दगा, 15 ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में 4 ब्लाॅक कांग्रेस कमेटिया, 12 मंडलम कंाग्रेस कमेटियां और सेक्टर कांग्रेस कमेटिया मिलकर हर मतदान केन्द्र पर विश्वासघातियों को हारने के लिये कार्य करते रहें। 
    अ.भा. कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मनोज त्रिवेदी ने कहा कि अ.भा. कांग्रेस  कमेटी ओर मप्र कांग्रेस कमेटी का स्पष्ट आदेश हे कि विधानसभा उपचुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मंडलम और सेक्टर कमेटियों केा दिन रात सक्रिय रहकर कांग्रेस  के साथ विश्वासघात करने वालो एवं 15 ग्वालियर विधानसभा के मतदातांओ को धोखा देने वालो को हारने के कमर कस कर अपने-अपने क्षेत्र में डटे रहना है। 
    बैठक में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संगठन प्रभारी महाराज सिंह पटेल, मोहन माहेश्वरी , अमर सिंह माहोर, इ्रब्रहिम पठान, वीर सिंह तौमर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना, विजय कुमार परसेड़िया, आलोक सिंह भदोरिया, वृदावन वर्मा, डाॅ सलीम अहमद आदि उपस्थित थे।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आखिर आ ही गया सड़कों पर देश

  आप ख़ुशी मनाएं या गम ,लेकिन हकीकत ये है   कि  आज पूरा देश सड़कों पर आ गया है ।  किसी के हाथ में भीख का कटोरा है तो किसी के हाथ में तलवारें,क...