शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर का इस्तीफा, भाजपा में शामिल

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस की विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। कास्डेकर के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की सदस्य संख्या 90 बची है। इस प्रकार चार महीने में कांग्रेस के 24 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
बुरहानपुर जिले में नेपानगर विधानसभा सीट की कांग्रेस विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने शुक्रवार दोपहर में विधानसभा सचिवालय में विधायक पद से इस्तीफा दिया है। देर शाम सीएम शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में उन्‍होंने भाजपा की सदस्‍यता भी ग्रहण कर ली।
प्रमुख सचिव एपी सिंह ने कास्डेकर का इस्तीफा प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर को भेजा था, जिसे देर शाम स्वीकार कर लिया गया है। कास्डेकर के इस्तीफे के बाद अब तक 24 विधायकों ने विधायकी छोड़ी है और दो विधायकों का निधन हुआ है। इस तरह 26 विधानसभा सीटें रिक्त हो गई हैं जिन पर अब उपचुनाव होंगे।
कांग्रेस 114 से 90 पर फिसली
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं जिसके कारण कमल नाथ सरकार बनी थी। इसके बाद 19 महीने में परिस्थितियां इस तरह बदलीं कि सरकार तो रही नहीं, साथ ही विधायकों ने लगातार तीन झटके दिए। पहली बार सरकार गिराने के लिए 22 विधायकों ने इस्तीफे दिए थे तो दूसरी बार रविवार को बड़ा मलहरा के कुंवर प्रद्युम्न सिंह लोधी ने इस्तीफा दिया और शुक्रवार को सुमित्रा कास्डेकर ने त्याग पत्र देकर कांग्रेस को तीसरा झटका दिया है। इस तरह एक सप्ताह में दूसरे विधायक के इस्तीफे से कांग्रेस पार्टी के खाते में 90 विधायक बचे हैं। विधानसभा में भाजपा के 107, बसपा के दो, सपा का एक और निर्दलीय चार विधायक हैं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रखने को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए

  ग्वालियर 20 अप्रैल  । ग्वालियर रेलवे स्टेशन का नाम डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम करने तथा मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ग्वालियर में संविधान निर्माता स...