कार्यकर्ता मतदान केन्द्रों में जाकर मतदातांओ के नाम बढ़वायें- डाॅ. देवेन्द्र शर्मा

ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से आज शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस विधायक, पूर्व विधायक, ब्लाॅक कांग्रेस, मंडलम कांग्रेस, सेक्टर कंाग्रेस एवं सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर जाए, मतदातांओ के नाम बढ़वांए। 
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा,  प्रदेश उपाध्यक्ष ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि 1 जून से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में मतदातांओ के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिये प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चुनाव आयोग के बीएलओ बैठेंगे अपने -अपने मतदान केन्द्र क्षेत्र में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके या मतदान केन्द्र पर निवास छोड़कर जाने वाले एवं मृत हुए मतदातांओं के नामो को हटवाने एवं बढ़वाने में कार्यकर्ता जुट जांए, 9 जुलाई तक मतदाताओं के नाम बढ़ाए जांएगे, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सभी कांग्रेसजन मतदातांओ के नाम बढ़वाने में अपनी अहम भूमिका निभांए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पार्टी में पूर्ण निष्ठावान से कार्य करने का परिणाम है सरोज राजपूत:- पूर्व विधायक राकेश गिरी

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। ग्राम पंचायत धजरई में स्थित श्री धनुष धारी मंदिर में बुधवार के दिन मंदिर में ग्राम वासियों द्...