जरूरी सामान खरीदने के लिए 6 बजते ही निकले लोग
ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन इसके बाद भी लोग जरूरी सामान खरीदने के लिए सुबह 6 बजते ही बाजारों में निकल रहे हैं। दूध, सब्जी से लेकर दवाई, पेट्रोल लेने के लिए अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है, इस दौरान कई स्थानों पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने दो दिन का लॉकडाउन और बढ़ाते हुए दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।
आज सोमवार से सावन का महीना भी शुरू हो गया और कई लोग भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हुए व्रत रखते हैं और एक माह तक बिल्व पत्र अर्पित करेंगे जिसके लिए वह सुबह से ही जरूरी चीजें खरीदने के लिए बाजारों में पहुंचे तो कई लोगों को इस बात की चिंता सता रही थी कि कहीं ऐसा न हो कि लॉकडाउन और बढ़ जाए, जिसके लिए वह खरीदारी करने में जुट गए।
प्रशासन द्वारा 4 और 5 जुलाई को लॉकडाउन किया गया था लेकिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ने पर इसे कल 7 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है जिसके चलते कपड़ा, किराना से लेकर इलेक्ट्रोनिक उपकरण तक की दुकानें बंद रखने को कहा गया है, लेकिन किराने की दुकानें सुबह खुली थी और दुकानदार आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे थे। पुलिस की गाड़ी निकलते ही दुकानदार शटर डाउन कर देते थे, सुबह किराने की दुकानों पर सबसे ज्यादा भीड़ इसलिए भी थी कि लोगों को भय था कि लॉकडाउन आगे न बढ़ जाए।
आज सुबह टाउन हॉल के नीचे मजदूरी की तलाश में बैठे मजदूरों को पुलिस ने भगा दिया। मजदूर सुबह 6 बजते ही टॉउन हॉल के पास आकर बैठ गए। पुलिस ने जैसे ही उन्होंने भगाना शुरू किया तो यह टोपी बाजार और सराफा बाजार स्थित मोर गली में पहुंच गए। यहां से भी कोतवाली पुलिस ने इन्हें खदेड़ दिया और हिदायत दी कि लॉकडाउन के दौरान वह न आएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें