कल बुधवार से लॉकडाउन खत्म: बाजार रात्रि 8 बजे तक खुलेंगे, रविवार को रहेगा पूरा बंद

ग्वालियर। शहर में सात दिनों के लिए लगाए गए टोटल लॉकडाउन का आज आखिरी दिन है। कल से यह लॉकडाउन हटा दिया जाएगा, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने पर भी सख्ती कम नहीं होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्वालियर अभी भी हाई रिस्क जोन में ही है। हालांकि लॉकडाउन लगाए . जाने से पहले कोरोना संक्रमण की पॉजिटिविटी 15 प्रतिशत तक थी, जो लॉकडाउन के दौरान 7 प्रतिशत पर आ गई है। कोरोना संक्रमण के इसी ग्राफ को और कम करने के लिए अब मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सप्ताह में दो दिन का लॉकडाउन होगा। अब हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा। जबकि बुधवार से बाजार रात 8 बजे तक खुलेंगे। इसको लेकर आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक हुई इसमें यह निर्णय लिया गया l
रात 8 बजे तक बाजार खोलने पर सभी हुए एकमत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण को कम करने के साथ-साथ निर्देश दिए है कि व्यवसाय प्रभावित न हो। इसके लिए बाजारों को सख्त नियमों के साथ खोला जाएगा, इसको लेकर क्राइसिस मैंनेजमेंट के सभी सदस्यों ने एक मत होकर रात 8 बजे तक बाजार खोलने पर अपनी राय जाहिर की है। वहीं सप्ताह में लगातार दो दिन के लॉकडाउन की जगह हर सप्ताह रविवार को लॉकडाउन लगाए जाने का फैसला लिया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...