कल से हो सकता है मौसम कूल

ग्वालियर l बारिश की उम्मीदों को बार-बार झटका देकर ग्वालियर-चंबल से बेरुखी दिखाते हुए निकल गए बादलों के बाद अब यहां सूरज के तेवर तीखे होने लगे हैं। इस कारण दिन के तापमान में बढ़ोतरी का रुख आज भी बरकरार है। वहीं मालवा क्षेत्र के निचले इलाकों की ओर से गुजरते हल्के बादल रविवार की दोपहर में कुछ मेहरबान हो सकते हैं।


गौरतलब है कि अंचल की दहलीज  पर दस्तक देकर भी मानसून  ग्वालियर वालों को लगातार तरसाता जा रहा है। जिले की ओर बढ़ते सिस्टम के कमजोर पड़ने से ग्वालियर पर छाने वाले बादल हर बार मामूली ''बूंदाबांदी के साथ हल्की सी झलक दिखाकर निकल गए।


पारे में उछाल गौरतलब है कि शुक्रवार से बदले मौसम के रंग का असर बना होने से आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान कल की अपेक्षा थोड़े बढ़ने के आसार बने हुए हैं। वहीं रविवार दोपहर से शाम के बीच अंचल में बादलों की आवाजाही के असर से जिले में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच आज भी आसमान खुला होने के कारण धूप निकलने पर गर्मी के साथ-साथ उमस जैसी स्थिति बनी हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

नेताओं का ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं महिलाएं ?

दुनिया की राजनीति में महिलाएं ही ' सॉफ्ट टारगेट ' क्यों होती हैं ? इस यक्ष प्रश्न का उत्तर कोई  दे नहीं पाया है ,यहां तक कि खुद महिल...