कल से मुफ्त राशन मिलेगा बीपीएल कार्ड धारकों को

ग्वालियर। शहर में रहने वाले 96 हजार परिवार के दो लाख छब्बीस हजार परिवार के सदस्यों को इस महीने प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत कल सोमवार से शहर में संचालित सभी 257 राशन की दुकानों से राशन का वितरण होगा। कोरोना संक्रमण के चलते शहर में रहने वाले गरीब परिवारों को प्रदेश शासन से हर माह राशन की दुकानों से मिलने वाले सस्ते राशन के अलावा अब जुलाई से नवंबर तक हर बीपीएल कार्ड धारक को प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत प्रधानमंत्री प्रति यूनिट चार किलो गेहू, एक किलो चावल के साथ ही प्रति राशन कार्ड पर एक किलो तुअर की दाल बिल्कुल मुफ्त राशन की दुकान से मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...