कमजोर पड़ा सिस्टम, झलक दिखाकर निकले बादल

ग्वालियर l अंचल की दहलीज पर दस्तक देकर भी मानसून ग्वालियर वालों को लगातार तरसाता जा रहा है। जिले की ओर बढ़ते सिस्टम के कमजोर पड़ने से एक बार फिर ग्वालियर पर छाए छितराए से बादल मामूली बूंदाबांदी के साथ हल्की सी झलक दिखाकर निकलते जा रहे हैं। इन हालातों के झमाझम का जारी रहते अंचल में झमाझम बारिश को लेकर चिंता का माहौल बना हुआ है। दरअसल लंबे इंतजार के बाद आखिर मानसून अंचल के नजदीक तो पहुंचा है लेकिन यहां तक असर डाल रहे सिस्टम की ताकत कमजोर होने से झमाझम बारिश के लिए अब भी यहां इंतजार करने के हालात बने हुए हैं। इस बीच अब जल्द ग्वालियर-चंबल संभाग के कु छ जिलों में बारिश और बूंदा बांदी हो सकती है। वहीं कहीं-कहीं गरजचमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।


मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान पूरे अंचल में मानसून आगे बढ़ाने की संभावना है। पारे में गिरावट: गौरतलब है कि कल रात में बदले मौसम के रंग का हल्का असर बना होने से इंतजार आज अधिकतम और न्यूनतम तापमान कल की अपेक्षा कुछ और कम रह सकता है। वहीं मंगलवार शाम से रात तक एक बार फिर से जिले में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच मानसून की आमद के दावों के बीच दोपहर से धूप निकलने पर गर्मी के साथ-साथ हल्की उमस जैसी स्थिति बनी हुई है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...