किसी भी जिले में कलेक्टर नहीं लगा सकेंगे अपनी मर्जी से लॉकडाउन

जिले को लॉकडाउन करने से पहले राज्य स्तर पर लेनी होगी स्वीकृति
अब प्रदेश में रविवार के अलावा अन्य कोई लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा
राज्य में 1 से 14 अगस्त तक चलेगा किल कोरोना अभियान पार्ट-2


भोपाल । मध्य प्रदेश के किसी भी जिले में लॉकडाउन लगाने का फैसला अब कलेक्टर नहीं कर सकेंगे। उन्हें जिले में लॉकडाउन करने से पहले राज्य स्तर पर स्वीकृति लेनी होगी। इसके साथ ही राज्य में 1 से 14 अगस्त तक किल कोरोना अभियान पार्ट-2 आगाज शनिवार से हो रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए नारा दिया है- संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो।
शुक्रवार को शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किल कोरोना अभियान के दूसरे चरण को 1 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रदेश में संकल्प की चेन जोड़ो, कोरोना की चेन तोड़ो, अभियान चलाया जाएगा। इसमें अनिवार्य रूप से मास्क लगाने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने आदि के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा।
अर्थव्यवस्था की सेहत के लिए रविवार के अलावा कोई लॉकडाउन नहीं
गृहमंत्री ने बताया कि हमें अपनी अर्थव्यवस्था की सेहत की चिंता भी करनी है और इसे गतिमान बनाए रखना है। इसलिए जरूरी है कि प्रदेश के किसी भी जिले में पूर्व से घोषित तथा रविवार के लॉकडाउन के अलावा अन्य लॉकडाउन नहीं लगाए जा सकेंगे। यदि किसी जिले में अपरिहार्य कारणों से लॉकडाउन की आवश्यकता होगी तो उसे राज्य स्तर से अनुमति प्राप्त करनी होगी। कोई कलेक्टर अपनी मर्जी से जिले में लॉकडाउन नहीं करेंगे।
होम, इंस्टीट्यूशनल एवं पेड, तीनों तरह के क्वारैंटाइन होंगे
अब प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए होम एवं इंस्टीट्यूशनल क्वारैंटाइन के साथ ही जो लोग खर्च कर सकते हैं, उनके लिए पेड क्वारैंटाइन की व्यवस्था भी की गई है। अपर मुख्य सचिव आईसीपी केसरी ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म के होटलों में भोपाल, रीवा, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन आदि में पेड क्वारैंटाइन की व्यवस्था की गई है। राज भोगी शहरों में इसके लिए 1500 रुपये प्रतिदिन तथा अन्य शहरों में 1000 प्रतिदिन भुगतान करना होगा। इसमें भोजन का शुल्क भी शामिल है। भोपाल में होटल अशोका लेक व्यू में इसकी व्यवस्था की गई है।
एक्टिव एवं पॉजिटिव दोनों मामलों में प्रदेश 15वें स्थान पर
अब प्रदेश में एक्टिव व पॉजिटिव दोनों प्रकरणों में मध्यप्रदेश देश में 15वें स्थान पर आ गया है। 30 जुलाई की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में 8454 एक्टिव केस है। हमारी टेस्टिंग निरंतर बढ़ रही है। गत दिवस प्रदेश में 14647 सैंपल लिए गए।
हमीदिया अस्पताल को बेहतर बनाने के लिए समिति का गठन
हमीदिया अस्पताल में मृत्यु दर अधिक होने पर वहां व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए विशेषज्ञों की समिति गठित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए। इस समिति में चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारी प्रमुख सचिव संजय शुक्ला, फैज अहमद किदवई को शामिल किया गया है। इसकी रिपोर्ट खुद मुख्यमंत्री लेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...