कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मरीज खिड़की तोड़ भागा 

ग्वालियर । चार शहर का नाका पर रहने वाला एक युवक  अभी  कुछ दिन पहले ही अचानक से तबियत की खराब हो गई। तबियत खराब होने के बाद उसका सेम्पल लेकर कोविड 19 क जांच कराई गई । जिसमें उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आ गई। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मरीज को लोको स्थित राज्य बीमा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। लेकिन बीते रोज की देर रात कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल की खिडकी तोडकर भाग गया ।मरीज  के भागते ही अस्पताल में हडकंप मच गया ।  पुलिस ने कोरोना पॉजीटिव मरीज की तलाश शुरू कर दी है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बम्हौरी कलां में आग लगने से मकान जलकर हुआ खाक

                 नगदी समेत लाखों का नुकसान              टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़:- जनपद पंचायत पलेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत...