कोरोना संक्रमित कैदी अस्पताल से भागा, दो प्रहरी निलंबित

ग्वालियरl  पुलिस पहरे में कोरोना सक्रमित चोर चकमा देकर फरार हो गया और हथकड़ी जेल प्रहरियों के हाथ में ही रह गई। चोर को दो दिन पहले पुलिस ने न्यायायल में पेश करने के बाद जेल भेजा था। जेल में कोरोना संक्रमण की जांच कराने के उसके संक्रमित होने का पता चला था। दोनों जेल प्रहरियों की लापरवाही उजागर होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।


अवाड़पुरा निवासी जावेद पुत्र सलीम खान को जनता ने पांच जुलाई को मोबाइल चोरी करते हुए  पकड़ा था। जावेद को कम्पू थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था। पुलिस ने जावेद पर प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जेल प्रबंधन ने जावेद की कोरोना संक्रमण की जांच कराई तो वह संक्रमित निकला, जिस पर सोमवार की रात को उसे जयारोग्य अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी में जेल प्रहरी रामू गुप्ता और सोनू दंडोतिया भर्ती कराने के लिए लेकर गए थे। अस्पताल में पलंग नहीं होने के कारण चोर को अस्पताल प्रबंधन द्वारा दूसरे अस्पताल में स्थांनातरण करने की व्यवस्था की गई थी। जेल प्रहरी जावेद को लेकर बाहर बैठे हुए थे, तभी रात को बार-बार लघुशंका करने के लिए जाने लगा। पहले तो दोनों प्रहरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चोर के साथ जा रहे थे, लेकिन उनको जावेद के इरादे नहीं पता थे कि वह अस्पताल से भागने की योजना बना रहा है। जिस समय जावेद बार-बार लघशंका करने के लिए जा रहा था, उसी  समय बरसात शुरू हो गई। रात एक बजे के करीब जावेद लघुशंका के बहाने सोनू और रामू को चकमा देकरअस्पताल से भाग गया। जब थोड़ी देर बाद जावेद लघुशंका करने के बाद वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। उसको काफी खोजा गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका। प्रहरियों ने जावेद के फरार होने की सूचना अपने अधिकारी और पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी।  जेल अधीक्षक मनोज साहू ने जेल प्रहरी सोनू और रामू को निलंबित कर दिया है। वहीं जावेद के खिलाफ कम्पू थाने में धारा 224 के तहत मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश की जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...