कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए प्रभारी अधिकारियों की तैनाती

ग्वालियर। कोरोना वायरस कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को बेहतर उपचार एवं सुविधाएँ मुहैया कराने के लिए कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। जिले में संचालित सभी कोविड हॉस्पिटल एवं सेंटर के लिए अलग-अलग प्रभारी अधिकारी की तैनाती की गई है। प्रभारी अधिकारी अपने प्रभार के कोविड हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जे.ए.एच. परिसर स्थित सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की निगरानी की जवाबदेही उपायुक्त सहकारिता सी.पी.एस. भदौरिया (मो. 8120529181) को सौंपी है। इसी तरह बिरला हॉस्पिटल के लिए जिला नापतौल अधिकारी एस. के. उइके (मो. 9425089975), जिला चिकित्सालय मुरार स्थित रैन बसेरा के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर. वी. एस. ठाकुर (मो. 9691876538), आईटीएम हॉस्पिटल के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी सुरेन्द्र सिंह तोमर (मो. 8319165023), एमपीसीटी हॉस्पिटल के लिए जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ (मो. 9305239704), ईएसआई हॉस्पिटल के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अरविन्द बोहरे (मो. 9826239779), आयुर्वेदिक कॉलेज हॉस्पिटल के लिए जिला मत्स्य अधिकारी वी.के. श्रीवास्तव (मो. 8871247655) एवं श्रमोदय हॉस्पिटल के प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजीव सिंह (मो. 9425136317) को दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

12 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...