कोरोना संक्रमित मिलने से कृषि यूनिवर्सिटी 25 जुलाई तक बंद

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यायल कैंपस के बाद राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय कैंपस भी एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया है। इससे विश्वविद्यायल के अधिकारी और कर्मचारियों में कोरोना फैसले का डर के चलते विवि को पांच दिन तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं विवि के प्रशासनिक भवन का सेनेटाइजेशन कराया गया है।


कृषि विवि के कुलसचिव डीएल कोरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय, पुस्तकालय, जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र 20 से 25 जुलाई तक पूर्णत बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी अधिकारी एवं कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे। अनिवार्य रुप से सभी कर्मचारी मोबाइल पर अपने विभाग के अधिकारी के संपर्क में रहेंगे। अति आवश्यक होने पर उन्हें विश्वविद्यालय बुलाया जा सकेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचने के अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए व्यापक सुरक्षा निर्देश भी जारी किए हैं।


कोराना पॉजिटिव पाया गया कर्मचारी फायनेंस कंट्रोलर ऑफिस में पदस्थ था। इसलिए इस ऑफिस को तुरंत ही सेनेटाइज किरा दिया गया है। कुलसचिव ने कहा है कि प्रशासनिक भवन के गेट पूरी तरह से बंद रहेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आवासीय परिसर में दूध,न्यूज पेपर,माली सहित अन्य की मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सामान्य टेम्परेचर होने और फेस मास्क लगा होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें