कोरोना से यु़द्धः बाजार रहे बंद सड़कों पर पसरा सन्नाटा


ग्वालियर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद शहर को 7 दिन के लिए बंद किया गया है, जिसके चलते व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा है और अपने घरों में कैद हैं, जिन्हें बहुत ही जरूरी है वह ही घर से निकल रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। गली-मोहल्लों में अगर इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़ दिया जाए तो यहां भी लोगों ने स्वेच्छा से अपने कारोबार को बंद रखा है। आलम यह है कि जो लोग चाय या नाश्ते के शौकिन हैं वह आज भटकते हुए नजर आ रहे हैं।


बारिश होने के कारण पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही थी। कोरोना वायरस से जनमानस का सुरक्षित रखने के लिए जिला प्रशासन ने 7 दिन तक बाजार को बंद रखने के लिए कहा है और शहरवासियों से अपील की है कि वह अपने घर से बाहर नहीं निकलें।


लोगों ने स्वेच्छा से स्वीकार करते हुए अपने कारोबार को बंद रखा है, जिससे जिन बाजारों में हर रोज सैकड़ों की भीड़ रहती थी वहां सन्नाटा पसरा है। शहर के प्रमुख बाजार महाराज बाड़ा, टोपी बाजार, दौलतगंज, सराफा बाजार, मुरार का सदर बाजार, हजीरा चौराहा, थाटीपुर जैसे इलाकों में सड़कें सूनी हैं और दुकानें बंद हैं। कुछ लोग दुकानों के बाहर बेठकर बतियाते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने घर के अंदर रहने का आग्रह किया।


पुलिस कप्तान ने संभाला मोर्चा


बंद के दौरान सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान आज सुबह से ही सख्त नजर आई और सभी पुलिस अफसरों को कहा कि जो लोग सड़क पर वाहनों से घूम रहे हैं या फिर घर के बाहर बैठे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस अफसर सुबह से ही पेट्रोलिंग करते हुए लोगों को समझाइश दे रहे हैं कि घर में सुरक्षित रहें। आज बुधवार की सुबह पुलिस कप्तान नवनीत भसीन भ्रमण पर निकले इस दौरान उन्होंने फूलबाग चौराहे पर दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठने वालों को रोका और फटकार लगाई। श्री भसीन इसके बाद इंदरगंज चौराहे पहुंचे इसके बाद थाना प्रभारी पंकज त्यागी से कहा कि बद का पालन सख्ती से कराया जाए और जो लोग भीड़ लगाकर सामान बेच रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करें। श्री भसीन ने दौलतगंज में दुकानों के बाहर बैठे लोगों को घर में रहने की हिदायत दी, तो वहां बैठे लोगों का कहना था कि वह सफाई कर्मचारी है और वह सफाई करने के बाद जाएंगे। इस दौरान माधौगंज में पुलिस कसान के पहुंचते ही सड़क पर खड़े सब्जी के ठेले गलियों में पहुंच गए। कप्तान ने थाना प्रभारी पीएस यादव से कहा कि सड़क पर घूमने के बजाए गलियों में घूमें और बंद का सख्ती से पालन करवाया जाए। कप्तान ने इसके बाद कम्पू, गुढीगुढ़ा का नाका सहित कई क्षेत्रों का भ्रमण किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...