ग्वालियर l जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं आगामी माहों अगस्त एवं सितम्बर में मनाए जाने वाले त्यौहारों के संबंध में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिले के धर्मगुरूओं की बैठक कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शुक्रवार को सम्पन्न हुई।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में उपस्थित समस्त सम्माननीय धर्मगुरूओं का स्वागत करते हुए त्यौहारों के आयोजन के संबंध में गृह मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि वे धार्मिक स्थलों पर शासन के निर्देशों का पालन कराने के साथ फेस कवर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने हेतु एनाउंसमेंट कराएं तथा धार्मिक स्थलों पर बैनर आदि के माध्यम से अपील भी जारी करें। बैठक में एडीएम श्री किशोर कन्याल सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों के तहत कोई भी धार्मिक कार्यक्रम एवं त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जायेगा, न ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झाँकी आदि स्थापित नहीं की जायेगी। बल्कि लोग अपने-अपने घरों में पूजा एवं उपासना कर सकेंगे। धार्मिक एवं उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को देखते हुए एक समय में 5 से अधिक लोग एकत्रित न हों। साथ ही उपासना स्थलों पर फेस कवर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया जाए।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए सभी त्यौहार घर पर ही मनाएं, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं। इसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल रहें।
बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं ने अपने सुझाव देते हुए सहमति व्यक्त की कि शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कराया जायेगा।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1587)
- टीकमगढ़ (704)
- धर्म/ज्योतिष (2140)
- मध्यप्रदेश (161)
- राज्यवार खबरे (4949)
कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर व एसपी ने त्यौहार घरों पर मनाने की अपील की
Featured Post
जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार 19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर कीमती ₹90,170/- फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त टीकमगढ़:- पुलिस अधीक्षक मनोहर...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीतार...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार ⏹️ लूटे गए ₹70000/- आरोपी से बरामद ⏹️ घटना में प्रयुक्त हथियार कुल्हाड़ी को आरोपी से किया गया जप्त टी...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार शिक्षकों की उदासीनता से बच्चों की एमडीएम में नहीं रुचि पत्तलों में दिया एमडीएम, समूह वाले नहीं धोना...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें