कोविड-19: संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए इंसीडेंट कमांडर अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें -कलेक्टर 


ग्वालियर। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इंसीडेंट कमांडरों की बैठक में दिए निर्देश   कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में इंसीडेंट कमांडर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम के लिए की जा रही गतिविधियों का नेतृत्व करें। कलेक्टर ने शुक्रवार को देर शाम मोतीमहल के कंट्रोल कमांड सेंटर में इंसीडेंट कमांडरों और कोरोना संक्रमण की रोकथाम में अपने दायित्वो का निर्वहन करने वाले अधिकारियों की बैठक में यह बात कही। 
  मोतीमहल के कंट्रोल कमांड सेंटर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को और प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिये आयोजित इंसीडेंट कमांडरों की बैठक में अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, सीईओ स्मार्ट श्रीमती जयति सिंह सहित जिले के लिये नियुक्त इंसीडेंट कमांडर एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ग्वालियर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे उपायों को और प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने हेतु एनआईसी के माध्यम से एक एप भी तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोरोना संक्रमण में किए जा रहे कार्यों की बेहतर मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में संक्रमण के संबंध में उपलब्ध डाटा को ऑपरेटर के माध्यम से तत्काल फीड कराएं। इस कार्य को सभी इंसीडेंट कमांडर पूर्ण गंभीरता के साथ करें। 


 



  कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये निरंतर मॉनीटरिंग और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग महत्वपूर्ण पार्ट है। इसे हम सबको समझना होगा। इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में नेतृत्व करते हुए सभी विभागों का सहयोग लें और कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किए जा रहे प्रयासों को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों में सभी विभागों का सहयोग लिया जा रहा है। इंसीडेंट कमांडर अपने क्षेत्र में सभी विभाग के अमले का उपयोग करते हुए बेहतर प्रबंधन करें। होम क्वारंटाइन की निगरानी, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ ऑपरेटर के माध्यम से डेटा फीडिंग का काम भी तत्परता से किया जाना चाहिए। 
  कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव एक भी मरीज अगर हमारी पहुँच से बाहर रहता है तो वह कई लोगों को प्रभावित कर सकता है। कोरोना का हर पॉजिटिव मरीज हमारी निगाह और निगरानी में होना चाहिए। उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट तत्परता के साथ पोर्टल पर अंकित की जाए। 
  बैठक में इंसीडेंट कमांडरों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इसके साथ ही डाटा फीडिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के साथ-साथ होम क्वारंटाइन की निगरानी में आ रही दिक्कतों के संबंध में भी जानकारी दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

छात्रवृत्ति में फर्जीवाडा करने वालों पर हो कार्यवाही : महेश मदुरिया

दलित आदिवासी महापंचायत के प्रांतीय अध्यक्ष ने लगाया आरोप  ग्वालियर/दो कुलपति सहित 18 प्रोफेसर पर ईडब्ल्यूएस में प्रकरण दर्ज हुआ है तो फिर सब...