लॉकडाउन के बाद भी नहीं घट रही कोरोना की रफ्तार, 60 संक्रमित सामने आए

ग्वालियर l जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए भले ही टोटल लॉकडाउन कर दिया गया हो। लेकिन संक्रमितों का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते फिर से 60 संक्रमित सामने आए l


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में शनिवार को 957 नमूनों की जांच की गई। रिपोर्ट में गोले का मंदिर अमलतास कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय संक्रमित भोपाल में स्पेशल टास्क फोर्स के डीएसपी है। डीएसपी गत दिवस शनिवार को छुट्टी लेकर ट्रेन से ग्वालियर आए हैं। डीएसपी ने बताया कि उनके कार्यालय में एक महिला आरक्षक को कोरोना निकला है। इसलिए उन्होंने अपनी जांच कराई। इसी तरह दीनदयाल नगर निवासी 59 वर्षीय संक्रमित सिंचाई विभाग में उप यंत्री है। उप यंत्री की 57 वर्षीय पत्नी व 30 वर्षीय बहू को भी संक्रमण निकला है। इसी तरह बहोड़ापुर निवासी 24 वर्षीय संक्रमित एसटीआरएफ का आरक्षक है। 47 वर्षीय संक्रमित सीआरपीएफ में एएसआई हैं। एएसआई छुट्टी लेकर अपने घर मेला मैदान के पीछे स्थित त्रिमूर्ति नगर गए थे। छुट्टी खत्म होने पर एक जुलाई को ज्वाइन किया और अभी क्वारेन्टान हैं। जबकि सीएमएचओ कार्यालय पदस्थ 60 वर्षीय संक्रमित लेखा अधिकारी हैं और बिरला नगर निवासी 70 वर्षीय संक्रमित रेलवे से सेवानिवृत हैं। मोहना दीक्षित कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय संक्रमित घाटीगांव स्थित शीतला पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं और शनिवार को भी काम पर गए थे। इधर घासमंडी निवासी संक्रमित व्यक्ति आईसीआईसीआई बैंक काम करते हैं। उन्हें खांसी और हल्का बुखार था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...