ग्वालियर l कोविड-19 के संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये ग्वालियर शहर में 14 जुलाई की शाम 7 बजे से 7 दिन के लिये सम्पूर्ण लॉकडाउन (कर्फ्यू) के आदेश जारी किए गए हैं। इस दौरान शहर में किसी भी व्यक्ति को शहर में घूमने-फिरने की इजाज़त नहीं होगी। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सम्पूर्ण लॉकडाउन में स्थिति का जायजा लिया।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भ्रमण के दौरान बिना किसी कारण और सक्षम स्वीकृति के शहर में भ्रमण करते पाए जाने पर कई लोगों को रोका और जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधितों को सचेत किया कि वे तत्काल अपने घरों पर जाएं। अनावश्यक रूप से शहर में भ्रमण न करें। तानसेन होटल के सामने राजमाता चौराहा, एजी ऑफिस तिराहा, जीवाजी क्लब के सामने और इंदरगंज चौराहे पर रूककर आने-जाने वालों से पूछताछ की और उन्हें सचेत कर घर जाने की हिदायत दी।
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शहर के निवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लागू किया गया लॉकडाउन सभी के हित में है। लॉकडाउन का पालन करने से ही कोरोना के संक्रमण को कम किया जा सकेगा। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी भ्रमण के दौरान निर्देशित किया है कि वे चौराहों पर आने-जाने वाले लोगों को रोकें-टोकें और अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरूद्ध कार्रवाई भी करें।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा है कि लॉकडाउन के दौरान भी सुबह 10 बजे तक दूध, सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही पेट्रोल पम्प एवं मेडीकल स्टोर भी चिन्हित कर खोलने की व्यवस्था रखी गई है। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिये शहरवासी अपने घरों पर ही रहें। आपातकालीन स्थिति में अगर घर से निकलना पड़े तो मास्क पहनकर ही निकलें। नियमित रूप से अपने हाथों को सेनेटाइज करते रहें।
- अंर्तराष्ट्रीय खबरे (72)
- इन्दौर (4)
- खेल (52)
- ग्वालियर (1593)
- टीकमगढ़ (709)
- धर्म/ज्योतिष (2144)
- मध्यप्रदेश (161)
- राज्यवार खबरे (4949)
लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर ने शहर का भ्रमण कर लिया स्थिति का जायजा अनावश्यक रूप से घूमने-फिरने वालों को रोककर घर जाने की दी हिदायत
Featured Post
स्मृति शेष : राजनीति के नीलकंठ ' थे डॉ मनमोहन सिंह
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा पूरी कर अनंत यात्रा पर निकल गए। डॉ मन मोहन सिंह देश के 13 वे ऐसे प्रधानमंत्री...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- बम्होरी कला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी. एम .राईज स्कूल के सामने से एवं थ...
-
सर्दी से जन जीवन अस्त व्यस्त होगा सूर्य की रोशनी का पैड,पौधे,पशु, पक्षी,मनुष्य आदि सभी पर बहुत असर देखने मिलता है। वरिष्ठ ज्योतिषाचार्...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ / फरियादी शंशाक जैन पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 34 साल नि० सुधा सागर स्कूल के पास तालाबपुरा ड...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...
-
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार टीकमगढ़:- आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा अम्बेडकर सम्मान यात्रा का आयोजन किया गया नगर के अम्बेडकर चौराहे...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें