शनिवार, 4 जुलाई 2020

मानसनी द्रोणिका दिल्ली की ओर बढ़ने से ग्वालियर में आज हो सकती है बारिश


ग्वालियर l पिछले कई दिनों से सता रही उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार शाम से ग्वालियर के साथ आसपास के जिलों का भी मौसम बदल गया है। इसके फलस्वरूप शनिवार से पूरे अंचल में बारिश का दौर शरू होने की उम्मीद है. जो अगले तीन से चार दिन तक जारी रहने की संभावना है।


 मौसम ने बताया कि मानसून की दस्तक के साथ ही मानसनी द्रोणिका बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ शिफ्ट हो गई थी। इसी वजह से ग्वालियर-चम्बल में मौसम शुष्क हो गया था, लेकिन अब यह मानसनी द्रोणिका बीकानेर और अजमेर होते हुए दिल्ली की ओर बढ़ रही है। इसके अलावा दक्षिणी गुजरात और पूर्वी उत्तर प्रदेश में ऊपरी हवाओं के चक्रवात बने हुए हैं। साथ ही मानसूनी अक्षीय रेखा ग्वालियर के ऊपर से होकर गुजर रही है और अरब सागर से नमी भी आ रही है। इन सभी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है। इसी के चलते शनिवार से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा, जो सात जुलाई तक जारी रह स. तक जारी रह सकता है। इस दौरान पूरे अंचल में अच्छी बारिश होने की संभावना है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...