मध्यप्रदेश में आज हो सकता है विभागों का बंटवारा

भोपाल।मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे को लेकर छाया कुहासा दूर होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री इस समय दिल्ली में हैं और उनके सोमवार को लौटने की संभावना है और ऐसे में अब तय है कि सोमवार देर शाम तक मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। रक्षा मंत्री के आवास पर हुई इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कैबिनेट विस्तार हो गया है। मेरे भोपालपहुंचने के बाद विभाग आवंटित किए जाएंगे। बता दें कि विभागों के आवंटन को लेकर एक राय न बन पाने के बाद रविवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली रवाना रवाना हो गए थे। मंत्रिमण्डल विस्तार में जिस प्रकार से कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए पूर्व विधायकों, कुछ पुराने वरिष्ठ विधायकों तथा कुछ युवा चेहरों को मंत्रिमण्डल में पहली बार शामिल कर संतुलित मंत्रिमंडल बनाया गया है, माना जा रहा है कि विभागों के आवंटन में भी इसी प्रकार का संतुलन बैठाया जाएगा l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

MPCCI कॉस्मो क्रिकेट कार्निवाल का आयोजन 2 को

  रोमांच से भरा होगा आयोजन, होगी उपहारों की बारिश कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम पर फ्लड लाइट में होंगे क्रिकेट मैच ओपनिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि ...