मध्यप्रदेश में कल हो सकता है मंत्रिमंडल का विस्तार

भोपाल । शिवराज मंत्रिमण्डल विस्तार के संबंध में दिनभर चलीं अटकलों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम मीडिया के समक्ष स्पष्ट कर दिया कि उनके मंत्रिमण्डल का विस्तार बुधवार यानी एक जुलाई को नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही एक-दो दिन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी, लेकिन सरकार की तैयारियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि गुरुवार 2 जुलाई को मंत्रिमण्डल विस्तार होना तय है। दिल्ली के दो दिवसीय प्रवास के बाद भोपाल लौटे मुख्यमंत्री मंगलवार की शाम प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...