मध्यप्रदेशः आज की ताजा खबरें

 कैडबरी फैक्ट्री से आठ ऑपरेटर संक्रमित निकले



ग्वालियर l जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के बीच शुक्रवार को भले की राहत भरी खबर सामने आई। लेकिन जांच रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमित कैडबरी फैक्ट्री व हुजरात स्थित पवन दवा एजेंसी से सामने आए हैं।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में शुक्रवार को 803 नमूनों की जांच की गई। जिसमें कुल 39 संक्रमित सामने आए। रिपोर्ट में कैडबरी फैक्ट्री से आठ ऑपरेटर संक्रमित निकले हैं। इसमें मुरार लाल टिपारा निवासी 34 वर्षीय, 30 वर्षीय, 36 वर्षीय, 32 वर्षीय, बिरला नगर निवासी 49 वर्षीय, चार शहर का नाका निवासी 30 वर्षीय लैब में शुक्रगई। जिसमें कुलाट में आरक्षक की एवं दीनदयाल नगर निवासी 44 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा मुरार साईं नगर निवासी 26 वर्षीय महिला संक्रमित निकली है। महिला का पति कैडबरी का कर्मचारी है, जो पूर्व में संक्रमित निकल चुका है। इन संक्रमितों के नमूने भिण्ड सीएमएचओ द्वारा भेजे गए हैं। जबकि यह निवासी ग्वालियर के ही हैं।


पुलिस अधीक्षक का सम्मान



ग्वालियर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नवीनत भसीन का सम्मान कर उन्हें कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट सत्येन्द्र अनुरागी, उपाध्यक्ष भीम प्रकाश ब्रह्मरोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष मुरार मोनू सिंह उपस्थित थे।


उत्कृष्ट पुस्तक के लिए डॉ. दीप्ति सम्मानित



 ग्वालियर। माय बुक माय फ्रेंड कैपेन व पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया थीम के अंतर्गत पी.एन. पाणिकर फाउंडेशन के द्वारा राष्ट्रीय पुस्तक समीक्षा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में साहित्यकार डॉ. भावावेग दीप्ति गौंड द्वारा माता प्रसाद शुक्ल द्वारा रचित क्षणिका संग्रह प्रतिबंध और बिहार के लेखक कुंदन कुमार रचित काव्य संग्रह भावावेश की समीक्षा को उत्कृष्ट पुस्तक समीक्षा हेतु चयनित किया गया। उन्हें ई-प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


गणेशोत्सव पर नहीं सजेंगे पंडाल, ऑनलाइन होंगे कार्यक्रम


ग्वालियर l त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। अगले माह गणेश उत्सव मनाया जाने वाला है। गणेश उत्सव पर गणपति जी की बड़ीबड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जाती रही हैं। साथ ही एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और भण्डारों का आयोजन होता रहा है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण शहर में कहीं भी गणपति जी की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित नहीं की जाएंगी और न ही पंडाल लगाए जाएंगे।
जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि मूर्तियों की ऊँचाई एक फीट से अधिक नहीं होगी। मूर्तियों को घर में ही स्थापित कर घर में विसर्जन करें। वहीं अचलेश्वर महादेव मंदिर पर शहर के सबसे बड़े गणपति की जो स्थापना होती थी, वह भी नहीं होगी। 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...