मध्यप्रदेशः दोपहर की ताजा खबरें

प्रशासन हुआ सख्त : बाहर से आने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोका


ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल अंचल में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने आज से बाहर से आने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोककर उन्हें लौटने पर मजबूर कर दिया।केवल अत्यावश्यक सामान, चिकित्सा सामग्री लेकर आने वाले वाहनों को ही शहर में आने की अनुमति दी गई इसके चलते शहर की सीमाओं पर बड़ी संख्या में वाहन की कतार लग गई। शहर की सीमाएं तीन दिन तक बंद रहेंगी।


गौरतलब है कि गुरुवार को प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के उद्देश्य से शहर की सीमाएं तीन दिन के लिए सील करने का निर्णय लिया था। इसी के चलते आज हाईवे), विक्की फैक्ट्री, नयागांव, बरेठा पुल पर इंसीडेंट कमांडरों ने डेरा डाल लिया और शहर में घुसने की कोशिश कर रहे बाहरी वाहनों को सख्ती के साथ वापस लौटा दिया केवल माल वाहक वाहन और मेडिकल और अत्यावश्यक कारणों के से आने वालों को शहर में एंट्री दी गई, लेकिन इसके लिए डिप्टी कलेक्टर संजीव खेमरिया से अनुमति लेना जरूरी कर दिया है। गौरतलब की कोरोना की चेन को खत्म करने उद्देश्य से गुरुवार को हुई क्राइसिस ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया था कि 24 जुलाई से शुरू होने वाले बार्डर लॉकडाउन 26 जुलाई तक चलेगा।


ऑनलाइन लोक अदालत कल


ग्वालियर। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप होने के कारण वर्तमान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन नहीं हो पा रहा है। इन परिस्थितियों को ध्यान में रखकर मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार हर माह के अंतिम शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। 


नागपंचमी,कल मनाई जाएगी


ग्वालियर। श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि 25 जुलाई को उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र व शिवयोग में नागपंचमी मनाई जाएगी। पंचमी की तिथि 24 जुलाई को दोपहर 2 बजकर 33 नाग पचमी मिनट से प्रारंभ होकर 25 जुलाई को दोपहर 12 बजकर 1 मिनट तक रहेगी। नागपंचमी के अलावा प्रत्येक माह की पंचमी तिथि के देव नागदेवता ही होते हैं। 


शिक्षक, मेडीकल स्टोर के कर्मचारी संक्रमित 877 नमूनों में निकले 59 संक्रमित 1971 पहुंचा आंकड़ा 



ग्वालियर l जिले में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन भले ही तमाम प्रयास कर रहा है लेकिन कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। इसी के चलते फिर से 59 संक्रमित सामने आए हैं।


गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय व जिला अस्पताल की लैब में 877 नमनों की जांच की गईं। रिपोर्ट में जयारोग्य चिकित्सालय के न्यूरो सर्जरी में पदस्थ 39 वर्षीय चिकित्सक को संक्रमण निकला है। चिकित्सक ने बताया कि उन्होंने गत दिवस तक ड्यूटी की है और बुखार आने पर जांच कराई। चिकित्सक अल्कापुरी में किराए से रहते हैं। इसी तरह पिछोर निवासी 45 वर्षीय संक्रमित बड़ेरा के शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक है। शिक्षक ने बताया कि वह दो दिन पूर्व स्कूल भी गया था। इसी तरह चार शहर का नाका निवासी 32 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की लोके पर सोनू सैलून का संचालक है। इसके अलावा कांच मिल निवासी 42 वर्षीय संक्रमित जे.के. टायर फैक्ट्री के प्रोडक्शन विभाग में हैं। जबकि साईं नगर निवासी 31 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति कैडबरी फैक्ट्री में टेक्नीकल ऑपरेशन है। ऑपरेटर की 29 वर्षीय पत्नी भी संक्रमित निकली है। इन संक्रमितों के आने से जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1971 पहुंचा गया है। इसमें से 1168 ठीक हो चुके हैं। जबकि 13 की मौत हो चुकी है। उधर गुरुवार को भी 35 मराजों की छुट्टी करते हुए  घर भेजा गया।


कोरोना संक्रमण की वजह से मध्य प्रदेश में 7 सितंबर तक नहीं होंगे उपचुनाव


भोपाल। मध्य प्रदेश की 26 सीटों पर होने वाले उपचुनाव कोरोना संक्रमण की वजह से टल गए है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना की वजह से 7 सितंबर तक विधानसभा और लोकसभा के होने वाले उपचुनाव नहीं कराए जाएंगे। इसके पहले मुख्य चुनाव आयुक्त का एक बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने सितंबर के अंत तक मध्य प्रदेश में उपचुनाव करा लेने की बात कही थी। उनके इस बयान के बाद यह कहा जा रहा था कि जल्द ही चुनाव की घोषणा हो सकती है। लेकिन लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से चुनाव फिलहाल टाल दिए गए हैं।


आगामी त्यौहारों में मूर्तियाँ एवं ताजिए सार्वजनिक स्थलों पर स्थापित नहीं होंगे


ग्वालियर l कोविड.19 संक्रमण को ध्यान में रखकर राज्य शासन द्वारा आगामी त्यौहारों के संबंध में दिए गए दिशा.निर्देशों की जानकारी देने के लिये अपर जिला दण्डाधिकारी किशोर कन्याल ने जिले के मूर्तिकारों एवं ताजियादारों की बैठक ली। उन्होंने बैठक में शासन के प्रावधानों की जानकारी दी, साथ ही मूर्तिकारों एवं ताजियादारों को समझाइश दी कि मूर्तियों एवं ताजियों को सार्वजनिक रूप से न रखा जाए।
अपर जिला दण्डाधिकारी ने मूर्तिकारों एवं ताजियादारों को जानकारी दी कि कोविड.19 संक्रमण रोकने के उद्देश्य से शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत मूर्तियाँ व ताजिया केवल एक फीट ऊँचाई के ही बनाए जा सकेंगे। मूर्तियाँ एवं ताजिए घर के अंदर ही स्थापित किए जा सकेंगे। साथ ही उनका विसर्जन भी घर के अंदर ही करना होगा।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, शहरकाजी, मोहर्रम समिति के अध्यक्ष एवं शहर के मूर्तिकार व ताजियादार मौजूद थे।


 


 


 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...