नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पहले जिन तीन राज्यों यानि महाराष्ट्र तमिलनाडू और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले आ रहे थे. अब इनके अलावा भी देश के कई ऐसे राज्य हैं जहां पर तेजी से मामले रहे हैं, जो एक चिंता की बात है। महाराष्ट्र तमिलनाडू और दिल्ली के अलावा ऐसे 8 राज्य हैं जहां पर कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं। ये 8 राज्य हैं कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और असम।
देशभर में अब महाराष्ट, दिल्ली और तमिलनाडू तक कुल 1038716 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन इन मामलों में 55 प्रतिशत से ज्यादा केस सिर्फ महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडू के ही हैं। इन 3 राज्यों के कुल मिलाकर अबतक 573603 मामले सामने आए हैं। लेकिन इन 3 राज्यो के अलावा बाकी 8 राज्यों में तेजी से संक्रमण फैला है और मामले बढ़ने लगे हैं। कर्नाटक, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार और असम के सभी मामलों को मिलाकर देखें तो 312096 मामले वायरस मामलों का लगभग 30 प्रतिशत इन 8 राज्यों में है। इन 8 राज्यों में गुजरात को छोड़ बाकी 7 में पिछले कुछ दिनों से तेजी से मामले बढ़े हैं जिस वजह से इनमें सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ गई है। कुल मिलाकर देश के 11 राज्य ऐसे हैं जहां पर देश के 85 प्रतिशत कोरोना मामले हैं। देश के अन्य राज्यों में स्थिति अभी काफी हद तक काबू में है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें