छत्री पहुंचकर राजमाता और माधवराव सिंधिया को दी श्रद्धाजंलि
ग्वालियर l मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर शानिवार को पहली बार ग्वालियर आए। वह राजमाता विजयाराजे सिंधिया एवं स्व माधवराव सिंधिया की छत्री पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, जहां उन्होंने राजमाता एवं स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद तोमर महाराज बाड़े स्थित भाजपा जिला कार्यालय मुखर्जी भवन पहुंचे, जहां उन्होंने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। तोमर ने मुखर्जी भवन पर संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर पारस जैन, राकेश माहौर, जिला मंत्री दीपक शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, विनोद शर्मा, पवनकुमार सेन, बृजमोहन शर्मा, दारासिंह सेंगर, राजू प्रवीण अग्रवाल, पूर्व विधायक मदन कुशवाह, सुरेंद्र शर्मा, किशन मुदगल, रमेश अग्रवाल, रामसुंदर सिंह, सेंगर, बिरजू शिवहरे सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें