MPCCI पदाधिकारी प्रतिनधिमण्डल ने CM शिवराज से की मुलाकात


ग्वालियर । MPCCI पदाधिकारी प्रतिनधिमण्डल ने CM शिवराज सिंह से मुलाकात  की. पदाधिकारियो में अध्यक्ष विजय गोयल, सयुंक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल, सयुंक्त मानसेवी सचिव ब्रजेश गोयल, कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल शामिल  थे.  MPCCI ने सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा वसूले जा रहा गारवेज शुल्क सहित नामांकन की फीस वृध्दि पर जताई घोर आपत्ति, DRDO की लैब को शहर से दूर भेजने के लिए उन्हें दी जाने वाली भूमि का हो शीध्र निर्णय, सोनचिरैया अभ्यारण के डिनोटिफाइड के प्रस्ताव को केंद्र में औपचारिकता पूर्ण कर भेजने का किया अनुरोध, गैर घरेलू उपभोकताओ से बिजलीं के बिलो में हटाये गए फिक्स्ड चार्ज की पुनः किश्तों में वसूली नही की जावे, बिजलीं कंपनी द्वारा पांच पांच साल पुरानी बकाया को नियमित बिल में जोड़ने और उसके आधार पर कनेक्शन काटने वाले अधिकारियों के विरुध्द कार्यवाही की जावे, केंद्र सरकार द्वारा बड़ाई गई ऋण की लिमिट पर स्टाम्प शुल्क नही लिया जावे.
मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह ने कहा चैम्बर ने जो बिंदु मुझे दिए है प्रत्येक को गंभीरता से लेकर इस पर जो मुद्दे स्थानीय है उसके लिए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित किया जावेगा ओर जिसके लिए नीतिगत निर्णय लेने की आवश्यकता है उस पर केबिनेट में निर्णय लेकर आपको एक बेहतर माहौल सुरक्षित माहौल प्रदान किया जावेगा. उन्होंने यह भी कहा है कि MPCCI तो में कई बार आता ही रहा हूँ और शीघ्र पुनः आकर समूचे व्यपार समाज के साथ रूबरू होऊंगा.


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...