मुकेश जैन नए परिवहन आयुक्त

अरविंद कुमार को सौंपा एडीजी, रेल भोपाल का जिम्मा


भोपाल। राज्य शासन ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 10 अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। मुकेश जैन को परिवहन आयुक्त बनाया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जैन पहले दिल्ली में विशेष कर्तव्य अधिकारी थे। अब उनकी सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपी गई है। राज्य सरकार ने लिफाका कांड के बाद परिवहन आयुक्त वी. मधुकुमार को हटा दिया है। आईपीएस के अन्य तबादलों में अन्वेश मंगलम को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया गया है।


अरविंद कुमार एडीजी, विसबल, भोपाल एडीजी रेल, भोपाल अन्वेष मंगलम एडीजी, महिला अपराध एडीजी, प्रशासक, भोपाल मुकेश कुमार जैन ओएसडी, मप्र भवन परिवहन आयुक्त, मप्र नई दिल्ली अजय सिंह एडीजी, प्रशासन एमडी, मप्र पुलिस हाउसिंग बोर्ड संजय व्ही एमडी, मप्र पुलिस हा. बोर्ड एडीजी, महिला अपराध केटी वाईफे संचालक, मप्र पुलिस एडीजी, लोकायुक्त संगठन अकादमी,भोपाल जी. अखेता एडीजी, तकनीकी सेवाएं एडीजी, एसआईएसएफ, भोपाल अनिल कुमार एडीजी, एसआईएसएफ एडीजी योजना, भोपाल अनंत कुमार सिंह एडीजी योजना एडीजी लोकायुक्त संगठन राजबाबू सिंह एडीजी, पीएचक्यू संचालक मप्र पुलिस अकादमी, भोपाल l



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...