मुख्यमंत्री चौहान 11 जुलाई को ग्वालियर एवं मुरैना प्रवास पर

भोपाल l मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को सुबह भोपाल से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर 11:50 पर ग्वालियर पहुंचेंगे तथा वहां दोपहर 12 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर कोरोना नियंत्रण के कार्यों की समीक्षा करेंगे। श्री चौहान दोपहर एक बजे कोविड अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। श्री चौहान दोपहर 3 बजे स्मार्ट सिटी कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 3:30 बजे मुरैना के लिए प्रस्थान कर 3:55 पर मुरैना आएंगे तथा वहाँ 4 बजे नगरीय पथ व्यवसायियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। मुख्यमंत्री 4:45 पर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ कोरोना संबंधी कार्यों की समीक्षा करेंगे, सायं 6 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 6:25 बजे ग्वालियर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 दिसंबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:13 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:29 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...