मुंबई वालों को बिजली बिल का कई गुना ज्यादा झटका लगा, फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर बिजली बिल का सवाल

 


मुंबई वालों को लगा इस बार बिजली बिल का कई गुणा ज्यादा झटका लगा है. फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू, रेणुका शहाणे और तुषार गांधी इस मसले को सोशल मीडिया पर उठा चुके हैं. जबकि महाराष्ट्र के राज्य ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि चीटिंग नहीं हुई है, बिल इंस्टॉलमेंट में भर दीजिए.


 


बिजल बिल के मसले पर महाराष्ट्र के राज्य ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने 2.30 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं का हवाला देते हुए कहा है, "कोई चीटिंग नहीं है. वास्तव में MSEDCL को रीडिंग के अभाव में तकरीबन 3500 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. लोग अपने बिलों की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं, और किस्तों में भुगतान करने का लाभ उठा सकते हैं. उन्हें एकमुश्त भुगतान नहीं करना है. हम बिजली की सप्लाई में कोई कटौती नहीं करेंगे.रेणुका ने जताई नाराजगी


 


रेणुका शहाणे ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए बताया है कि उनका बिजली का बिल काफी ज्यादा आया है. वो लिखती हैं- मेरा बिजली का बिल मई 8 को 5510 रुपये आया, वहीं जून में मेरा बिल 29,700 रुपये आया. उस बिल में आपने मई और जून दोनों का जोड़ दिया. लेकिन आपने उस बिल में मेरा मई का बिल 18080 रुपये दिखाया है. मेरा बिल 5510 रुपये 18080 रुपये कैसे हो गया?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...