ग्वालियर। सोनागिर गणधराचार्य श्री पुष्पदंत सागर के परम प्रभावी मुनिश्री प्रतीक सागर का सोनागिर सिद्धक्षेत्र पर चातुर्मास प्रारंभ पर 3 दिवसीय भव्य आयोजन सरकार की गाइड लाइन में 5 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजन होंगे।
5 जुलाई को दोपहर 3 बजे से अमोल वाली धर्मशाला में गुरु पूर्णिमा पर विशेष आयोजन होंगे! जिसमें नृत्य मंगलाचरण, गुरु पूजन, मुनिश्री के पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट एवं गुरु भक्ति से ओतप्रोत मुनिश्री के विशेष मंगल प्रवचन होंगे। मुनिश्री के द्वारा परिवार की सुख शांति समृद्धि के लिए सभी भक्तों को अभिमंत्रित खजाना वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन पर महाआरती का आयोजन होगा। 6 जुलाई को वीर शासन जयंती महोत्सव पर विशेष भगवान महावीर स्वामी की पूजन अर्चन एवं मुनिश्री के महावीर स्वामी के जीवन चरित्र पर विशेष प्रवचन प्रश्न मंच आदि का आयोजन होगा। 7 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे मुनि श्री के 22 वां पुष्प चातुर्मास मंगल कलश स्थापना महोत्सव पर विविध आयोजन होंगे।
मुनि श्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य पुष्पदंत सागर सभागृह में कहा कि जीवन को तीर्थ बना कर जिए तमाशा बनाकर नहीं जो लोग जीवन को तमाशा बना कर जीते हैं। उन्हें भगवान भी माफ नहीं करता है। दुनिया से मजाक करोगे तो माफ कर दिए जाओगे। मगर स्वयं से मजाक करोगे तो कोई माफ नहीं कर सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें