ग्वालियर में जयारोग्य चिकित्सालय के चिकित्सक के पिता, सैलून संचालक, जयारोग्य अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग की स्टाफ नर्स, बैंक कर्मचारी, किराना दुकान संचालक, वन विभाग के रेंजर, बिजली की दुकान के संचालक और ठेले वाले सहित कुल 25 को संक्रमण निकला है।
ग्वालियर। अंचल में मुरैना जिला कोरोना का हॉटस्पॉट बनने की ओर बढ़ रहा यहां नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना से होने वाली मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है। मंगलवार को मुरैना से ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के लिए रैफर किए गए संक्रमित की रास्ते में ही मौत हो गई मुरैना में कोरोना संक्रमण से पांचवीं मौत है। मुरैना निवासी मनोज बांदिल को हालत बिगड़ने पर ग्वालियर रैफर किया था। इधर ग्वालियर में मंगलवार को संक्रमण के पच्चीस नए मामले सामने आए हैं।
मुरैना में पिछले आठ दिनों में कोरोना संक्रमण के 231 मामले सामने आए थे जबकि नौवें दिन रिकॉर्ड 73 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 300 पार कर गई है। सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल ने बताया कि मंगलवार को डीआरडीई से मिली 108 नमूनों की जांच में 27 संक्रमिक पाए गए, जबकि गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से आई 262 जांचों में 46 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह मंगलवार को एक दिन में रिकार्ड 73 नए मामले सामने आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें