नई दिल्ली: सुबह की ताजा खबरें

अंत्योदय अन्न योजना : अब दिव्यांगों को भी मिलेगा 35 किलो अनाज



नई दिल्ली l अंत्योदय अन्न योजना के नियमों में बदलाव किया गया है और अब हर महीने इन लोगों को भी मिलेगा 35 किलो राशन।केंद्र सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें कम दरों पर राशन की योजनाएं भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक योजना है अंत्योदय अन्न योजना Antyoday Anna Yojna। इस योजना के तहत गरीबों को सस्ते दामों में महीने भर का राशन दिया जाता है। केंद्र सरकार ने अब इसके नियमों में बदलाव किया है जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस योजना का लाभ दिव्यांगों को नहीं मिल रहा है और इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश को गंभीरता से लिया गया है। इसके बाद सभी राज्यों को आदेश जारी किए गए हैं कि दिव्यांगों को भी इस योजना में शामिल किया जाए।
ज्ञात हो कि इस योजना को केंद्र सरकार ने दिसंबर 2000 में शुरू किया था जिसके तहत 10 लाख से ज्यादा गरीब बरिवारों को हर महीने सस्ती दरों पर 35 किलो धान और गेहूं उपलब्ध करवाया जाता है। योजना को लेकर अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि अब इस योजना के तहत दिव्यांगों को भी 35 किलो अनाज हर महीने मिल सकेगा। अंत्योदय अन्न योजना (AAY) राशनकार्ड और प्राथमिकता वाले परिवार (PHH) राशनकार्ड के अंतर्गत कौन लाभार्थी होंगे इसकी जवाबदेही राज्य सरकार पर है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में आज से ट्रम्प युग का आगाज

करीब 250  साल पहले आजाद हुए अमेरिका यानि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रम्प युग का आगाज हो रहा है ।  ट्रम्प यानि डोनाल्ड...