शनिवार, 18 जुलाई 2020

नहीं बचना चाहिये बड़े अतिक्रमण करने वाले लोग- मंत्री सिसोदिया


गुना। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने साफ किया है कि किसी भी कीमत पर बड़े और रसूखदार अतिक्रमणकारी बचना नहीं चाहिए। उन्होने सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्या कारण है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का शिकार सिर्फ गरीब और छोटे लोग ही होता है।जबकि उसका रवैया सहयोगात्तमक होना चाहिए। कई सड़कें दो साल से अधिक समय से रुकी पड़ी हैं, कारण वन विभाग ने अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा वन अधिकार पट्टों के लिए कई लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं दे पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें वन अधिकार पत्र मुहैया नहीं हो पाते। इसीलिए ग्राम सेवकों के माध्यम से उनके फॉर्म भरवाए जाएं और उन्हें उनका अधिकार दिलवाया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कैट व पुलिस के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच 11 मई को

  ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने बताया कि कैट और पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण क्रिकेट म...