नहीं सुधर रहे तो भुगतों सजाः बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस ने बनाया मुर्गा 


 ग्वालियर।  बुधवार कर्फ्यू के दूसरे दिन ही शहर के विभिन्न इलाकों में बेखौफ लोग सड़कों पर घूमते दिखाई दिए। इन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने कहीं डंडा चलाया तो कहीं बेवजह घूम रहे लोगों को मुर्गा बनाया। पुलिस के हटते ही लोग जत्थों में घूमने लगे।  आलम यह था, पुलिस कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन पर दिनभर में ऐसे कई स्पॉट की बार-बार शिकायत पहुंची, जहां बार-बार भीड़ जमा हो गई। पुलिस कई बार यहां पहुंची और सड़कों से लोगों को खदेड़ा लेकिन पुलिस के जाते ही लोग फिर सड़कों पर आ गए। 
 बुधवार सुबह से ही शहर के चौराहों पर पुलिस सख्त थी। सुबह 6 से 10 बजे तक दूध, अंडा, ब्रेड की छूट थी, लेकिन इस दौरान भी कहीं भीड़ दिखी तो पुलिस ने लाठी चलाई। सख्ती का असर सड़कों पर दिखा, लेकिन कई जगह लोग जानबूझकर घरों से बाहर आ रहे थे। दिन में गलियों में भीड़ की शिकायत मिलने के बाद शाम को बुलट से पुलिस ने गलियों में पेट्रोलिंग की। लंबे अरसे बाद शहर में जगह-जगह पुलिस मुस्तैद दिखाई दी और लाउड स्पीकर के माध्यम से भीड़ इकट्‌ठी न करने के निर्देश देती रही।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

28 दिसंबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:14 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:31 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...