नये एसपी अमित सांघी कल 27 को पदभार सम्हालेंगे


ग्वालियर। ग्वालियर के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी कल 27 जुलाई को सुबह अपना पदभार संम्हालेंगे। सागर से वह कार द्वारा आज देर सायं तक ग्वालियर आ जायेंगे। 
नवागत पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने इस प्रतिनिधि से चर्चा में कहा कि वह ग्वालियर में और बेहतर पुलिसिंग के लिये काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल कोरोना का कहर चल रहा है, इसीलिये वह सबकी सुरक्षा के उददेश्य को लेकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम में आपसी तालमेल , सहयोग व थानों का आधुनिकीकरण भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। 
ज्ञातव्य है कि अमित सांघी सागर से पूर्व मुरैना में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुके हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी ने जतारा एसडीम को दिया ज्ञापन

       टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :- जतारा तहसील में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के क्रांतिकारी मोनू चौधरी जी की अध्यक्षता म...