पर्यावरण की रक्षा के लिए हरियाली आवश्यक-एडीजीपी राजा बाबू सिंह


ग्वालियर l अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजाबाबू सिंह कहा कि धरती व पर्यावरण को बचाने लिए धरती को कभी खाली नहीं छोड़ा जाए, नहीं तो वह बंजर भूमि के रूप में तब्दील हो जाती है। पर्यावरण की रक्षा के लिए धरती के आवरण पर हरियाली की चादर बहुत ही आवश्यक है।


एडीजीपी श्री सिंह शनिवार को हरिशंकरपुरम के बी-ब्लॉक में स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन दे रहे थे। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के तहत चंपा का वृक्ष लगाया। उन्होंने स्थानीय निवासियों को धरती, गौ माता और पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलवाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...