पीतांबरा पीठ पर पूजा-अर्चना के बाद कमलनाथ का चुनावी अभियान 13 से


ग्वालियर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 13 जुलाई को दतिया में मां पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना के साथ ग्वालियर चंबल में होने वाले उपचुनाव में प्रचार का शंखनाद करेंगे।इस दौरान उनके मंत्रिमंडल में शामिल रहे आधा दर्जन से अधिक पूर्व मंत्री एवं अन्य बड़े नेता शामिल रहेंगे। जानकारी के मुताबिक कमलनाथ ने ग्वालियर चंबल में 16 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का दबदबा बरकरार रखने के लिए पांच दिन का दौरा कार्यक्रम बनाया है।13 जुलाई को वह पीतांबरा पीठ भांडेर, मेहगांव एवं गोहद पहुंचेंगे।14 जुलाई को सुमावली, जौरा एवं मुरैना, 15 जुलाई को दिमनी एवं अंबाह, 16 जुलाई को डबरा, करेरा एवं पोहरी, 17 जुलाई को अशोकनगर, मुंगावली एवं बमोरी में प्रचार अभियान चलाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...