प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना: मप्र में साढ़े 18 हजार से ज्यादा प्रकरण में लोन स्वीकृत

भोपाल l प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना के क्रियान्वयन में मप्र पूरे देश में पहले स्थान पर है। यहां अब तक 18533 प्रकरणों में लोन स्वीकृत हो चुके हैं और 82652 आवेदन बैंकों को भेजे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर योजना के वेबिनार मेंयह जानकारी दी।
वेबिनार में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। इसमें सीएम ने कहा कि योजना के पोर्टल पर अब तक 870330 स्ट्रीट वेंडर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। देश के कुल स्वीकृत प्रकरणों में 56 प्रतिशत मप्र के हैं। लोन वापसी के समय 7% ब्याज प्रदेश सरकार वहन करेगी। बैंकों से अनुबंध के लिए भी स्टांप ड्यूटी मात्र 50 रु. तय की गई है। केंद्रीय मंत्री पुरी ने मप्र की सराहना की। वेबिनार में पुरी, नड्‌डा, उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह की सेहत की जानकारी ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...