प्रेमी ने किले से धक्का देकर प्रेमिका को उतारा मौत के घाट

ग्वालियर । प्रेमी की बात न मानना एक प्रेमिका को इतना भारी पड़ गया कि उसको अपनी जान से ही हाथ धोने पड़े। प्रेमी और प्रेमिका के बीच किले पर किसी कारण विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि प्रेमी ने गुस्से में आकर अपनी प्रेमिका को लात मारी और धक्का देकर किले से नीचे धकेल दिया। जिससे वह गंभीर रूप में घायल हो गई। बाद में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहा पर उसकी मौत हो गई।


माधौगंज थाना क्षेत्र के गुडा इलाके में रहने वाली महिमा नाम की लड़की से राकेश शाक्य नाम का लड़का प्रेम करता था। चूंकि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे, इसलिए वह लोगों से छिपकर एक दूसरे से मिलते भी थे। सोमवार को भी वह दोनों एक दूसरे से मिलने के लिए किले पर पहुंचे थे। जहां महिमा के साथ एक उसकी सहेली भी गई थी। वहीं राकेश के साथ उसके मित्र छोटू, रिषी भी पहुंचे थे। राकेश और महिमा छोटू, रिषी आदि से दूर जाकर बातचीत करने लगे।


कुछ ही देर में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। राकेश ने महिमा के साथ मारपीट शुरू कर दी। लात व चांटा मारने के बाद राकेश ने महिमा को धक्का दे दिया। जिससे वह किला तलहटी में जा गिरी। यह देख राकेश व उसके दोस्त वहां से भाग निकले। वहीं महिमा की सहेली ने लोगों को आवाज लगाई। बाद में कुछ लोग एकत्रित हुए और महिमा को किला तलहटी से गंभीर हालत में अस्पताल ले पहुंचे। जहां पर उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई।


सहेली के बयानों से हुआ खुलासाः सोमवार को वारदात को अंजाम के बाद राकेश तो अपने मित्रों के साथ भाग निकला, लेकिन वारदात के बारे में सही जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही थी मंगलवार को पीएम होने के बाद जब महिमा के परिजन उसकी सहेली को लेकर थाने पहुंचे तब मामले से पर्दा उठा। उसने पूरी वारदात के बारे में पुलिस को जानकारी दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

एक ही दिन में 5000 से अधिक चिड़ियाघर पहुंचे सैलानी

ग्वालियर 25 दिसम्बर।नगर निगम द्वारा संचालित चिड़ियाघर में 25 दिसंबर को सैलानियों का तांता लगा रहा। एक ही दिन में 5000 से अधिक सैलानी चिड़िया...